Hrithik Roshan-Saif ali khan ki  film Vikram Vedha Teaser Launch: - Daily Timess

Hrithik Roshan-Saif ali khan ki film Vikram Vedha Teaser Launch:

डरे डरे दिखाई दिए रितिक रोशन

रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा  का टीजर लॉन्च हुए इस इवेंट के दौरान रितिक रोशन नर्वस दिखाई दिए दरसल रितिक रोशन की फिल्म भी दबॉयकॉट ट्रेंड  में शामिल हो गयी ह जिसके कारण रितिक रोशन डरे हुए दिखाई दिए रितिक रोशन ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढा का किया था सपोर्ट जिसके कारण फैन  हुए नाराज 


विक्रम वेधा तमिल की सुपरहिट फिल्म के रीमेक ह और यह फिल्म हिंदी मे डबिंग मजूद जिसके कारण भी ऋतिक रोशन ट्रोल हो रहे ह इस वजह से उनके आने वाली फिल्म के लिए टेंशन में दिखाई दे रहे ह


फिल्म के हिंदी रीमेक में माधवन वाला विक्रम का किरदार सैफ अली खान और विजय सेतुपति वाला वेधा का किरदार ऋतिक रोशन प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं।इस फिल्म में जहां ऋतिक रोशन वेधा नाम के डॉन का रोल प्ले करेंगे वही सैफ अली खान विक्रम नाम के पुलिस का रोल प्ले करेंगे फिल्म मेरे साथ साथ है राधिका आप्टे और रोहित सारफ भी नजर आएंगे ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर 30 September को रिलीज होगी

बीस साल बाद बड़े परदे पर एक साथ दिखने जा रहे अभिनेताओं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की नई फिल्म विक्रम वेधा का टीजर यहां मंगलवार को पत्रकारों ने बाउंसरों के साये में देखा। जिस सिनेमाघर में ये टीजर दिखाया

फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में वेधा की भूमिका सबसे पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, इसके बाद ये किरदार आमिर खान के पास गया। दोनों के इंकार कर देने के बाद ये फिल्म ऋतिक रोशन तक पहुंची। हालांकि, टीजर रिलीज के दौरान जब फिल्म के निर्देशकों पुष्कर और गायत्री से इस बारे में सवाल हुए तो उन्होंने कहा कि फिल्म में शुरू से सैफ अली खान को विक्रम और ऋतिक रोशन को वेधा के रोल के लिए फाइनल किया गया था।


Share this post on :  


Box Office पर फ्लॉप आमिर-अक्षय, Anupam Kher दे रहे बैक टू बैक हिट, बोले- मेरी तो निकल पड़ी

अक्षय कुमार ने क्यू पकड़ी साउथ एक्सप्रेस


Related Posts