पठान मूवी ने तोड़ा के जी एफ 2 का रिकॉर्ड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान - Daily Timess

पठान मूवी ने तोड़ा के जी एफ 2 का रिकॉर्ड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

काफी दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ही चर्चा चल रहा है  "पटान" मूवी हिट होगी की फ्लॉप , फिल्मी विशेषज्ञों की माने तो "पठान" मूवी सुपर डुपर हिट होगी , जो भी हो मूवी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है और मूवी का प्रमोशन काफी जोरदार तरीके से हो रहा है शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कम बैक करने वाले हैं और उसका पूरा माहौल तैयार हो चुका है इंडिया में "पठान" मूवी का एडवांस बुकिंग अभी तक चालू नहीं हुआ है लेकिन विदेशों में मूवी का एडवांस बुकिंग चालू हो चुका है और टिकट बुकिंग  काफी तेजी से हो रहा है बुकिंग को देख कर ऐसा लग रहा है कि "पठान" का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन बहुत जबरदस्त हो सकता है

​​​​​​​

अब मूवी से जुड़ी एक और न्यूज़ काफी तेजी से सोशल मीडिया वायरल है खबर कुछ ऐसा है कि इंडिया की ऑल टाइम सुपरहिट मूवी "केजीएफ 2" जर्मनी में 1.2 करोड़ का बिजनेस किया था और जबकि "पठान" मूवी की एडवांस बुकिंग  1.32करोड़ तक पहुंच चुकी है शाहरुख  खान का फैन फॉलोइंग जितना इंडिया में है उतना ही यूएसए,ऑस्ट्रेलिया और यूएई में भी है यूएसए में पठान की ऑलमोस्ट 23000 टिकट बिक चुकी है जबकि मूवी का रिलीज होने मै 10 दिन और बाकी है कहा जाता है कि दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर बॉलीवुड स्टार में शाहरुख खान एक है यह  पहले स्थान पर है अब देखना यह होगा कि ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर "पठान" मूवी से  शाहरुख खान क्या कमाल करते हैं

Share this post on :  


250 cr में बने पठान मूवी को बर्बाद कर सकता है यह छोटे बजट की मूवी

गोल्डन ग्लोब अवार्ड के बाद आरआरआर मूवी ने फिर दिखाया अपना कमाल , विदेशों में लहराया परचम


Related Posts