फिल्म आदिपुरुष के लॉन्च के बाद यह फिल्म कई विवाद का शिकार होता जा रहा है पहले फिल्म में रावण के किरदार को फेन्स ने जमकर ट्रोल किया रावण के किरदार के प्रति नाराजगी दिखाया फिल्म में रावण का किरदार बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान निभा रहा है दूसरा विवाद राम के लुक को लेकर हुआ था जिस से साउथ के सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं फैन्स ने राम के लुक को भी लेकर अपनी नाराजगी जहीर की अब में इस बिच हनुमान जी का भी लुक सामने आया है जिसे देवदत गजानन निभा रहे है
टीजर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=jF5rJAXUY4A
फेन्स देवदत्त गजानन के बारे में जानना चाहते है की वह कौन है हम आपको बता दें की देवदत्त गजानन हनुमान जैसा अहम किरदार निभा रहे हैं यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है यह ज्यादातर मराठी फिल्म और टीवी शो करते हैं इन्होने वीर शिवाजी और बाजीराव मस्तानी में भी काम किया है बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते और वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई में छोटा सा किरदार निभाया है
हनुमान के किरदार में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ लोग उन्हें नापसंद कर रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा लोग उनके फिटनेस को पसंद कर रहे हैं देवदत्त को हनुमान का रोल उनके फिटनेस के करण ही मिला है सभी आरोपों और विवादों के बीच यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी अब देखना यह है की यह फिल्म अपना कमाल दिखा पाती है या नही