आदिपुरुष फिल्म से हनुमान जी का लुक आया सामने  - Daily Timess

आदिपुरुष फिल्म से हनुमान जी का लुक आया सामने 

फिल्म आदिपुरुष के लॉन्च के बाद यह फिल्म कई विवाद का शिकार होता जा रहा है पहले फिल्म में रावण के किरदार को फेन्स ने जमकर ट्रोल किया रावण के किरदार के प्रति नाराजगी  दिखाया फिल्म में रावण का किरदार बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान निभा रहा है दूसरा विवाद राम के लुक को लेकर हुआ था जिस से साउथ के सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं फैन्स ने राम के लुक को भी लेकर अपनी नाराजगी जहीर की अब में  इस बिच हनुमान जी का भी लुक सामने  आया है जिसे देवदत गजानन निभा रहे है


टीजर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=jF5rJAXUY4A

फेन्स देवदत्त गजानन के बारे में जानना चाहते है  की वह कौन है हम आपको बता दें की देवदत्त गजानन हनुमान जैसा अहम किरदार निभा रहे हैं यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा लोकप्रिय नहीं है यह ज्यादातर मराठी फिल्म और टीवी शो करते हैं इन्होने वीर शिवाजी और बाजीराव मस्तानी में भी काम किया है बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते और वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई में छोटा सा किरदार निभाया है

हनुमान के किरदार में लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं तो वही कुछ लोग उन्हें नापसंद कर रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा लोग उनके फिटनेस को पसंद कर रहे हैं देवदत्त को हनुमान का रोल उनके फिटनेस के करण ही मिला है सभी आरोपों और विवादों के बीच यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी अब देखना यह है की यह फिल्म अपना कमाल दिखा पाती है या नही 

Share this post on :  


सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान का पहला लुक हुआ आउट

साजिद नदियवल हाउसफुल 5 बनाने की तैयारी कर रहे है


Related Posts