बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों को ले कर हमेशा चर्चा में बने रहते है आये दिन उनकी खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है हाल ही में रिलीज हुई हुई ब्रम्हास्त्र में शारुख खान दिखाई दिए थे वह इस फिल्म में वानारास्त्र के किरदार में दखाई दिए थे
यह फिल्म हिट साबित हुई थी पर अभी इस फिल्म का सेकंड पार्ट आना बाकि है फेन्स को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है साथ ही वह शाहरुख खान के किरदार वानारास्त्र के बारे में और जाना चाहते है फेन्स की इस मांग को देखते हुए मेकर्स वानारास्त्र के किरदार के किये शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ले सकते है जो की बर्ह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में वानारास्त्र का किरदार निभा सकते है
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हमेशा किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बने रहते है अभी कुछ समय पहले.ही आर्यन खान पर ड्रग्स का केस दर्ज हुआ था जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और इस वजह से उनकी फैमिली को बहुत ही ट्रोल किया गया था सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्टर वायरल.हो रहा है जिसमें आर्यन खान वानारास्त्र में दिखाई दे रहे है यह ब्रह्मास्त्र का पोस्टर है जो को आर्यन खान के फैन पेज पर शेयर किया गया है पर अभी तक.कोई भी ऑफिसियल पोस्टर सामने नहीं आया है नही हुआ है वह एक एडिट किया हुआ पोस्टर है जो वायरल हो रहा है देखना यह कि क्या
मेकर्स आर्यन खान को ब्रह्मास्त्र 2 में लेते है या नहीं