फिल्म गुडबाय ने अपने रिलीज के चौथे दिन  भी नहीं कर पाई कुछ ख़ास कमाई फेन्स पर नही चला रश्मिका मंधना का जादू - Daily Timess

फिल्म गुडबाय ने अपने रिलीज के चौथे दिन  भी नहीं कर पाई कुछ ख़ास कमाई फेन्स पर नही चला रश्मिका मंधना का जादू

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबॉय बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के चौथे दिन भी कोई खास कमाई नहीं कर पाई, यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है रश्मिका मंधाना का जादू इस बार उनके फैन्स पर नहीं चला ,इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी है फिर भी यह फिल्म हिट सबित नहीं हो पाई ,फिल्म की गिरती कमाई को देख ऐसा लग रहा है की यह फिल्म ज्यादा दिन तक बॉक्सऑफिस पर टिक नहीं पायेगी

फिल्म गुडबाय अपने रिलीज के पहले दिन पर है 93 करोड़ की कमाई की थी शनिवार को फिल्म ने 1.35  करोड़ की  कमाई की, इस खराब से मेकर्स द्वारा यह  अनुमान लगाया जा रहा था की वीकेंड में शायद यह फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी और यह हमें थोड़ा बहुत देखने को भी मिला था और रविवर के दिन 1.50करोड़  की कमाई की थी पर चौथे दिन यह आकड़ा गिरकर 0.40 करोड़ ही रह गया 

कुल मिलाकर देखे तो गुडबाय ने 4 दिन में केवल 4.47 करोड़ का करोबार किया है यह फिल्म बॉलीवुड की पहली ओपनिंग डे में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है

Share this post on :  


आज प्रधानमंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

साजिद खान को बिग बॉस 16 से निकाला जा सकता है


Related Posts