वेल दोस्तों आप सभी का स्वागत है कि Crazytvlife.com में ,और जैसे कि हमने आपको पिछले रिपोर्ट में बताया था कि नागिन 3 की कहानी का पहला भाग लगभग लगभग खत्म होने वाला है और आज के स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको नागिन 3 की कहानी का दूसरा भाग बताने जा रहे हैं | यह भी पढ़े Naagin 3 : पहला भाग अब खत्म हुआ ,अब होगी दूसरे भाग की शुरुआत
इस दूसरे भाग में क्या कुछ खास होगा इसकी डिटेल भी बताने जा रहे हैं वैसे नागिन 3 की कहानी के कई राज दफन है जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है | कई रहस्यमई बातें हैं जिसका जिक्र नहीं हुआ है और कई बंद तिजोरी हैं जिसे खोला नहीं गया है इन सारी बातों का खुलासा नागिन 3 की कहानी के दूसरे भाग में होगा | जिसके तहत आप सभी फैंस को सबसे पहले इस बात की इंफॉर्मेशन मिलेगी कि आखिर विक्रांत की मां है तो है कौन ? जो अपने मकसद को कामयाब बनाने के लिए अपने बेटे विक्रांत को कठपुतलियों की तरह अपने इशारों पर नचा रही है | विक्रांत की मां पूरे नागलोक पर राज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और अपनी जहर दूसरों के ऊपर गिरा सकती है और विक्रांत की मां की दास्तान बेला की माता से जुड़ा होगा | दूसरे भाग में सबसे बड़े रहस्यों के रहस्य माहिर सहगल के असली रहस्य का भी खुलासा होगा |
पिछले कई दिनों से माहिर सहगल को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है और कई सोशल मीडिया चैनल पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि माहिर सहगल है एक नागराज | माहिर के पास है दिव्य , दैविक शक्तियां | लेकिन माहिर वाकई में क्या है ? इस बात की जानकारी दो कि मैं कर ही जानते हैं और माहिर की असलियत जल्दी नागिन 3 की कहानी के दूसरे भाग में खुलने वाला है वहीं दूसरी ओर माहिर सहगल की मां सुमित्रा सहगल , माहिर की असली मां है या फिर सुमित्रा , माहिर के जज्बातों से खेल रहा है इस बात से भी पर्दा उठेगा |यह भी पढ़े Naagin 3 : धुंधली चित्र वाली नागिन का खुलासा