सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगी अक्षय कुमार की अगली मूवी - Daily Timess

सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगी अक्षय कुमार की अगली मूवी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी की सभी मूवीस इस  साल  फ्लॉप साबित हुई है  एक रामसेतु जो ठीक-ठाक कमाई की और हिट साबित हुई है अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी की बात करें तो  इमरान हाशमी के साथ "सेल्फी" और परेश रावल  के   "ओएमजी 2" है इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपनी और एक मूवी के बारे में बताया है शनिवार को अक्षय कुमार "रेड सी फिल्म फेस्टिवल" में पहुंचे थे रेड सी फेस्टिवल मैं बात करते हुऐ कहा की अब वो सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं

​​​​​​​

अक्षय कुमार ने कहा कि वह इस टॉपिक को महत्वपूर्ण मानते हैं अक्षय कुमार का मानना है कि यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. बहुत सारी जगह पर ये है ही नहीं. हम स्कूल में हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ते हैं और सेक्स एजुकेशन एक ऐसा टॉपिक है जो मैं चाहता हूं कि दुनिया के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए. इस टॉपिक पर अपनी फिल्म के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि अभी रिलीज होने में वक्त लगेगा यह अगले साल अप्रैल-मई तक मिल जाएगी इस फिल्म और आगे अक्षय कुमार ने कहा यह मेरी बनाई  सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक होगी।

Share this post on :  


बिग बॉस 16 में शालिनी भनोट ने अपने दिल की बात कहा टीना दत्ता से

एक साथ एक ही फिल्म में नजर आएंगी काजोल और अजय देवगन


Related Posts