नमस्कार दोस्तों Crazytvlife में आप सभी का स्वागत है | कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ हम 2018 को विदाई देंगे कुछ ही दिनों में | इसके साथ ही हम आने वाले साल 2019 का दिल खोलकर स्वागत करेंगे और आज के स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको 2018 के टॉप फाइव बेस्ट शो के बारे में बताने जा रहे हैं | जिन्होंने साल 2018 में टीआरपी और मनोरंजन के मामले में बाकी सभी सीरियल को पीछे छोड़ दिया | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|
नागिन 3: एकता कपूर का नागिन सीरियल एक ऐसा चीज है ,जो अपनी कहानी,परफॉर्मेंस और अपने वीएफएक्स के लिए जाना जाता है | एकता ने भी इस साल 2 जून 2018 से नागिन 3 की शुरुआत की जिन्हें दर्शक भी बाकी शो के मुकाबले काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं | बात करें इस शो के पहले दोनों season की तो एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लीड रोल अदा किया था | इसके तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति हैं जो काफी अच्छा कर रही हैं | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
ज़ी टीवी का कुंडली भाग्य : कुंडली भाग्य लोगों को काफी पसंद आ रहा है | शो कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ ऑफ होने के बावजूद भी यह शो कुमकुम भाग्य से बेहतर है |
ज़ी टीवी इश्क सुभान अल्लाह : इस शो को शुरू करने के लिए इस शो के क्रिएटिव टीम को धन्यवाद करते हैं | जिन्होंने ट्रिपल तलाक जैसे संवेदनशील टॉपिक की कहानी को बताया है शो मे |
स्टार प्लस का कुल्फी कुमार बाजेवाला : गुल खान का यह शो रूढ़ियों को तोड़ने में पूरी तरह से सक्षम रहा है | बाल कलाकार आकृति शर्मा जो कुल्फी की भूमिका निभा रही हैं , बहुत बड़ी सनसनी बनी हुई है , सबसे छोटी होने के बावजूद आकृति ने अपने एक्टिंग से सभी आयु वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है |
स्टार भारत का राधा-कृष्ण : हालांकि यह शो कुछ ही समय पहले लांच हुआ है , लेकिन आज के खास रिपोर्ट मैं हम इस शो को नजरअंदाज नहीं कर सकते | राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया है इस शो में, जो देखने में काफी भव्य आकर्षक लग रही है | यह भी पढ़े 2018 की टेलीविजन की टॉप 10 बेस्ट जोड़ियां , नंबर वन को जरूर देखें |