कहते हैं जोड़ी ऊपर वाला बनाकर भेजता है और वह जोड़ी एक दूजे के साथ जुड़ जाती है लेकिन कुछ जोड़ियां इंसान के द्वारा भी बनाए जाते हैं जो फैंस के दिल, दिमाग और जेहन में समा जाते हैं | जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं भले ही यह जोड़ियां रियल लाइफ की जोड़ी ना होती हो पर रिल लाइफ की जोड़ी भी रियल लाइफ से कम नहीं होती है | जिसे फैंस भुला नहीं पाते हैं जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के जोड़ी के बारे में जिन्होंने 2018 में फैंस के दिलों को जीत लिया फैंस के दिलों में अपना जादू बिखेरा और आज के खास रिपोर्ट में हम आपको 2018 के टॉप 10 बेस्ट जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं
जिन्होंने अपनी जोड़ी से अलग ही कयामत ढाई तो चलिए शुरू करते हैं यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|
शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी
10 वे नंबर पर आते हैं शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी की जोड़ी जो इन दिनों टीवी शो सिलसिला बदलते रिश्तो का में दिखाई देते हैं | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी
नंबर 9 की पोजीशन पर आते हैं टीवी एक्टर करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी की जोड़ी यह जोड़ी बेमिसाल जोड़ियों में शुमार है |
अदनान खान और ईशा सिंह
आठवें नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर अदनान खान और ईशा सिंह की जोड़ी जो इन दिनों ज़ी टीवी के पॉपुलर शो इश्क सुभान अल्लाह में कबीर और जारा के किरदार में दिखाई देते हैं | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
शब्बीर आहलूवालिया और सृष्टि झा
सातवें नंबर की पोजीशन पर आते हैं टीवी एक्टर शब्बीर आहलूवालिया और सृष्टि झा की जोड़ी यह जोड़ी सालों से दर्शकों को इंटरटेन करती आई है |
नकुल मेहता और सुरभि चंदना
6 वे नंबर पर आते हैं टीवी के बेजोड़ जोड़ियों में शुमार नकुल मेहता और सुरभि चंदना की जोड़ी | टीवी शो इश्कबाज में नकुल और सुरभि, शिवाय और अनिका के किरदार में नज़र आए थे जिन्हें फैंस देखना पसंद करते थे | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी
5 वे नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी, यह जोड़ी टीवी शो रिश्ता क्या कहलाता है मैं कार्तिक और नायरा के किरदार में दिखाई देती है यह जोड़ी बहुत ही जल्द रियल लाइफ के बंधन में भी बंधने बनने वाली है | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट
नंबर 4 की पोजीशन पर आते हैं आते हैं हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट की जोड़ी टीवी शो बेपनाह में यह जोड़ी जोया और आदित्य के किरदार में नजर आते थे |
विवेक डिसेना और रुबीना दिलाइक
तीसरे नंबर की पोजीशन पर आते हैं विवेक डिसेना और रुबीना दिलाइक की जोड़ी यह टेलीविजन जगत के इतिहास में सबसे यूनिक जोड़ियों में शुमार है क्योंकि इस जोड़ी में एक किन्नर और एक इंसान की जोड़ी को दिखाया गया है | जो एक दूसरे से प्यार करते हैं | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है
जैन इमाम और अदिति राठौर
नंबर दो की पोजीशन पर आते हैं जैन इमाम और अदिति राठौर की जोड़ी |इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री तो देखते ही बनती है यह दोनों स्टार टीवी शो नामकरण में नील और अवनी के किरदार में दिखाई देते थे हालांकि नामकरण टीवी शो अप्रैल 2018 में ऑफ एयर हो गया | लेकिन आज भी लोगों के जेहन में इन दोनों की जोड़ी तरोताजा है इन दोनों की जोड़ी को एक साथ दोबारा देखने के लिए फैंस तड़प रहे हैं | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप 10 बेस्ट Female एक्ट्रेस , जानिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस किस नंबर पर है|
दोस्तों हमारे इस काउंटडाउन में नंबर वन की पोजीशन को हासिल किया है उस जोड़ी का नाम है टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी और सुरभि ज्योति की जोड़ी |
यह जोड़ी इन दिनों टीवी दुनिया की नई सनसनी है | हम इस जोड़ी के बारे में क्या कहें , मानो इन दोनों की जोड़ी रब ने बना दी जोड़ी हो, यह जोड़ी बेमिसाल और बेहतरीन जोड़ियों में शुमार हो गई है |फैंस इस जोड़ी के कायल हो गए हैं | यह जोड़ी नागिन सीजन 3 में बेला और माहिर के किरदार में दिखाई देते हैं | फैंस इन दोनों की जोड़ी को एक नए नाम से पुकारने लग गए हैं और वह नाम है behir | यह भी पढ़े साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है