मिस वर्ल्ड एक ऐसा किताब है जो फैशन डिजाइनिंग करती हुई हर लड़की अपने नाम करना चाहती है इसके लिए लड़कियों को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती.मिस वर्ल्ड के प्रोग्राम का आयोजन अमेरिका में होता है इस कार्यक्रम में देश विदेश से महिला आती है और पार्टिसिपेट करती है हर साल की तरह इस साल भी मिस वर्ल्ड 2022 -23 आयोजन किया गया. इस बार खिताब को भारत की सरगम कौशल ने अपने नाम किया. 21 साल बाद खिताब भारत के नाम हुआ इससे पहले भारत की प्रियंका चोपड़ा ,डायन हेलेन, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने नाम कर चुका है
सरगम कौशल की इस उपलब्धि पर तमाम बॉलीवुड स्टार ने उन्हें बधाई दी.मिस वर्ल्ड के तौर पर अपना नाम सुनकर सरगम कौशल काफी इमोशनल हुई ,उसके बाद सरगम कौशल को क्राउन पहनाया गया ,इस के बाद वह रैंप पर चलकर लोगो का अभिवादन किया , इस से पहले सरगम कौशल्य 2001 को अदिति .गोवित्रिकर खिताब से नवाजा जा चुका है.सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली है कौशल मिस वर्ल्ड के साथ टीचर भी है उनके पति नेवी इंडियन नेवी में है