25 साल बाद  डायरेक्टर सुभाष घई ने किया  बड़ा खुलासा - Daily Timess

25 साल बाद  डायरेक्टर सुभाष घई ने किया  बड़ा खुलासा

 बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान  की फिल्म परदेस मूवी के गाने  और फिल्म आज भी  लोगों के बीच में है यह मूवी उस वक्त की सुपरहिट फिल्में मै से एक थी इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था  इस फिल्म के चलते मूवी की हीरोइन रातों रात स्टार बन गई .और किंग खान को एक अलग मुकाम पर ले कर गया
अब इस मूवी से संबंधित एक बड़ा खुलासा डायरेक्टर सुभाष घाई ने किया है बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू देते वक्त सुभाष घई ने  मूवी को ले कर एक बड़ा खुलासा किया है इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने कहा पहले परदेस फिल्म का नाम "गंगा" रखा गया था इसमें सुभाष घई  शाहरुख खान को छोड़कर किसी दूसरे सुपरस्टार को कास्ट  नहीं करना चाहते थे और वह चाहते थे कि इस फिल्म में कोई न्यू लड़की को इंट्रोड्यूस  किया जाए  जिसके मासूमियत और भोलेपन पर लोग भरोसा करें.


और आगे इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया कि इस फिल्म को माधुरी दीक्षित और सलमान खान भी करना चाहते थे सलमान खान  ने सुभाष घई से कॉन्टैक्ट किया था  पर यह सुभाष घई की पसंदीदा सब्जेक्ट था इसको लेकर किसी तरह की कॉम्प्रमाइज नही करना चाहते थे कुछ लोगो ने  2 या 3 महीने तक उन्हें बड़े स्टार को साइन करने की सलाह दी ।लेकिन पर वह किसी की नही सुने, वह  मूवी के लिए एक नई लड़की चाहते थे जबकि माधुरी दीक्षित  पहले से ही एक स्टार  थी  माधुरी को पहले ही तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया गया था माधुरी दीक्षित को  इतनी बड़ी स्क्रीन पर भोली भाली लड़की की तरह दिखाने पर दर्शक समझ जाते कि वो चालाकि कर रहे हैं इसलिए उन्होंने स्क्रिप्ट के मुताबिक नई लड़की के रोल मैं  महिमा चौधरी को साइन किया और इस फिल्म के चलते महिमा चौधरी रातों-रात स्टार बन गई और यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ ।

​​​​​​​
 बता दें कि फिल्म प्रदेश 8 अगस्त 1997 को रिलीज हुई थी परदेस फिल्म मैं मैं शाहरुख खान नहीं रोल में थे और महिमा चौधरी और अपूर्व अग्निहोत्री ने भी अहम भूमिका निभाई थी इस फिल्म की कहानी गंगा नाम की लड़की पर आधारित थी फिल्म में आलोक नाथ ने  महिमा चौधरी के पिता का रोल निभाया था अमरीश पुरी,  सरोज खान , आदित्य नारायण आदित्य नारायण भी फिल्म का हिस्सा थे और फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थे

Share this post on :  


मलाइका अरोड़ा का ब्लैकलेस ड्रेस पसंद नहीं आया लोगों को

रणवीर सिंह ने भी  साउथ के डायरेक्टर का लिया  सहारा


Related Posts