कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह फिल्म ऐसे वक्त में आई है, जब इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है, और वह है पठान। उस पर भी कार्तिक आर्यन की फिल्म के साथ एंट मैन 3 भी आज ही रिलीज हुई है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर पूरा माहौल बना हुआ है। ऐसे में कार्तिक के फैंस को यह जानने की परम उत्सुकता है कि आखिर उनके पसंदीदा सितारे की फिल्म ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया। तो चलिए जानते हैं...
बीते वर्ष भूल भुलैया 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले कार्तिक आर्यन से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। वह इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने दम पर खुद को स्थापित किया है। बड़े बैनर की फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद कार्तिक के प्रति दर्शकों के प्यार या कहें सहानुभूति में और ज्यादा इजाफा हुआ है। उनकी फिल्मों को मिलने वाली प्रतिक्रिया इस बात की गवाह है। तो क्या आज शहजादा पर भी दर्शकों क्या प्यार उमड़ा है? फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से जानते हैं, जो कि सामने आ गया है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि ओपनिंग डे पर शहजादा करिश्मा दिखाएगी। मगर, पहले दिन का कलेक्शन औसत है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने पहले दिन 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म का कुल बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म के बजट के मुताबिक ओपनिंग डे का कलेक्शन संतोषजनक कहा जा सकता है। हालांकि, यह वैसा नहीं रहा, जैसी उम्मीद कार्तिक के फैंस को उनकी फिल्मों से रहती है।
बता दें कि शहजादा अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी रीमेक है। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कार्तिक के शानदार अभिनय के बावजूद मूल फिल्म के मुकाबले शहजादा फीकी साबित होती है। देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी।