बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन फिर से अपनी एक और फिल्म के साथ तैयार है अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्य का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं यह फिल्म मिस्ट्री मर्डर पर आधारित है फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक बहुत ही पसंद कर रहे हैयह फिल्म दृश्मय 1 का दूसरा पार्ट है फिल्म में अजय देवगन विजय सलगांवकर नाम का किरदार निभा रहे थे वह अब अपने पुरे दृश्मय परिवार के साथ दृश्मय भाग 2 में दिखाई देंगे
टीजर को देख ने के लिए नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=GkOV2-q01Nc
टीजर मैं पार्ट 1 और पार्ट 2 की पूरी कहानी दिखाया गया है फिल्म का टीजर बहुत ही पसंद किया जा रहा है दृश्मय पार्ट 1 में अजय देवगन फिल्म में अपने परिवार की रक्षा करता है और अब दूसरे पार्ट में अपने परिवार की रक्षा कर पाते ह या नही ये दिखाया जायेगा, यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगा
2015 को दृश्यम रिलीज हुई थी. और यह मूवी बॉक्सऑफिस मैं सुपर हिट साबित हुई थी अजय देवगन के साथ इस फिल्म में श्रेया सरन, मृणाल जाधव, इशिता, तब्बू और रजत कपूर भी दिखाई दे रहे है