Ajay Devgn-Tabu स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म भोला का गाना आधा मैं आधी वो हुआ रिलीज - Daily Timess

Ajay Devgn-Tabu स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म भोला का गाना आधा मैं आधी वो हुआ रिलीज

अजय देवगन और तब्बू स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला का नया गाना आधा मैं आधी वो आज रिलीज हो चुका है. इस गाने को सिंगर बी प्राक ने गाया है. यह गाना अत्यंत रोमांचक है जिसे सुनकर हमें लगता है कि फिल्म में भी धमाल मचने वाला है. अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी अपनी एकता और तालमेल के कारण दर्शकों के बीच बहुत पसंदीदा है. भोला भी उन्हीं की जोड़ी को फिर से जुड़ा देगी जिसे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भोला को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और यह साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज के लिए तैयार है

भोला को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और यह साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज के लिए तैयार है.




Share this post on :  


‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस शिवंगी जोशी को हुआ किडनी इन्फेक्शन, अस्पताल में हुई भर्ती

हॉट मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने सेक्सी कपड़े पहनकर बोल्ड स्टाइल में किया डांस, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश


Related Posts