अजय देवगन की दृश्यम 2 ने मचाया धमाल - Daily Timess

अजय देवगन की दृश्यम 2 ने मचाया धमाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर सुपरस्टार अजय देवगन   की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है अजय देवगन के साथ श्रेया सरन, तब्बू ,अक्षय खन्ना, मुख्य किरदार में नजर आएंगे .यह फिल्म दृश्यम का सेकेंड पार्ट है दृश्यम 2, मलयालम सुपर मोहनलाल की मूवी का रीमिक्स है जो की मलयालम  में भी सुपरहिट साबित हुई. दृश्यम  के सफलता के बाद अजय देवगन के फैंस को दृश्यम 2  का बेसब्री से इंतजार था जो कि 18 नवंबर 2022 को पूरा हुआ .रिलीज होते साथ ही यह  मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म की स्टोरी अजय देवगन (विजय सलगाओकर ) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी हद तक भी जाने के लिए तैयार रहते हैं

18 मई 22 को यहां फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. रिलीज होते ही यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया इस फिल्म की कमाई को देखने के बाद मेकर के साथ फेस भी खुश नजर आए  है बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की फिल्म  दृश्यम 2 पहले दिन 14 से लेकर ₹15 कमाने वाली फिल्म बन गई है यह  आंकड़े अनुमानित है ऑफिशियल कुछ सामने नहीं आया  है आंकड़ों में फेरबदल हो सकती है अगर दृश्यम 2  का क्रेज इसी तरह रहा तो यह फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया टू को पीछे छोड़ सकती है

Share this post on :  


अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की 5 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई

रणवीर सिंह को मिला सुपरस्टार ऑफ द डिकेड अवॉर्ड


Related Posts