अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर हुआ आउट - Daily Timess

अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर हुआ आउट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार अजय देवगन अभी अपनी मूवी दृश्यम 2 के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं उनकी यहां मूवी सुपर हिट साबित हुई है और कई कीर्तिमान अपने नाम कर रही है और इसी  बीच अजय देवगन की अपकमिंग मूवी "भोला" का टीजर रिलीज हुआ है  टीजर को देखने के बाद अजय देवगन के फैंस  बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं मूवी के टीजर  को देखकर लगता है कि मूवी फुल एक्शन और सस्पेंस से भरी होगी
 

टीजर  के स्टार्टिंग में अनाथ आश्रम दिखाया गया है  जिसने ज्योति नाम की एक छोटी बच्ची होती है जिसे लेने के लिए कोई आने वाला होता है इसके बाद जेल में मौजूद अजय देवगन को दिखाया जाता है जो कि भगवत गीता पढ़ते हुए दिखाई दे रहे है टीजर  के बैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है कि यह वह शख्स है जो जब भी  भस्म  लगाता है तो लोगों को भस्म कर देता है टीजर  को देखने के बाद एक बात तो क्लियर हो गया यह मूवी एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी जिसमें एक्शन के साथ सस्पेंस भी देखने मिलेगा

टीजर खने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=W5p0DjFoOTA

 मंगलवार कि सुबह अजय देवगन ने "भोला" का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया और अब अजय देवगन अपनी  इंस्टाग्राम हैंडल पर भोले का लेटेस्ट टीजर शेयर किया है भोला मूवी साउथ फिल्म "कैथी" का ऑफिशियल हिंदी रिमिक्स है इस का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने किया है इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू  लीड रोल में नजर आएगीभोला मूवी 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में आएगी

Share this post on :  


कंगना राणावत ने की तब्बू की तारीफ

लेट सिंह राजपूत के मैनेजर लेट दिशा सालियान को लेकर सीबीआई ने किया बड़ा खुलासा


Related Posts