बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने इस साल लगातार फ्लॉप फिल्में पृथ्वीराज,रक्षाबंधन देने के बाद अब साउथ इंडस्ट्री की और रुख कर लिया है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंद ने कोई ख़ास कमी नहीं की है कहा जाये तो फ्लॉप साबित हुई है इस बार खिलाडी फैंस का दिल जीत नही पाए और वो भी बॉयकॉट का शिकार हुए है लेकिन अब बॉलीवुड के खिलाडी साउथ इंडियन फिल्मों की और जा रहे है इस बार अक्षय की 3 बड़ी फिल्में आने वाली है और उनकी तीनों फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक है
जिसमे अक्षय की पहली फिल्म है मिशन सिंडरेला जो कि तमिल रतनासन(ratsasan)फिल्म की रीमेक है इस फिल्म में अक्षय के साथ साथ राकुलप्रीत भी नजर आएँगी,यह थिएटर पर रिलीज़ नहीं होगी ये फल सीधा OTTपर रिलीज़ होगी
रतसासन’ तमिल भाषा में बनी एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म थी जो 5 अक्टूबर 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में विष्णु विशाल, अमाला पॉल और सरवनन जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.
इस फिल्म में सरवनन ने डबल रोल निभाया था. इनमे से एक क्रिस्टोफर और दूसरा मैरी फर्नांडिस था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. इतना ही अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था.
फिल्म का डायरेक्शन राम कुमार ने किया था. साथ ही फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी थी. इसके अलावा फिल्म को जी. दिल्ली बाबू और आर. श्रीधर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.आब ई फिल्म की हिंदी रीमेक में हमे अक्षय कुमार और उनके साथ राकुलप्रीत नजर आने वाली है
अक्षय की दूसरी बाड़ी फिल्म है जो की है सेल्फी इसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ नजर आएंगे ये फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रिमेक है ड्राइविंग लाइसेंस लाल जूनियर द्वारा निर्देशित एक 2019 भारतीय मलयालम -भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी , पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स द्वारा बनाई गयी थी। इसमें मिया जॉर्ज , दीप्ति सती , सैजू कुरुप , सुरेश कृष्णा , लालू एलेक्स , मेजर रवि , नंदू और अरुण के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु सहायक भूमिकाओं में थी ये फ़िल्म सुपरहिट फिल्म थी जो की 2019 में बनाई गयी थी अब अक्षय कुमार इस फिल्म का रीमेक बना रहे है क्या अक्षय इस फिल्म से अपने फैंस का दी जीत पाएंगे
अक्षय की तीसरी फिल्म साउथ की फिल्म सुरराईपोटटरव की रीमेक है इस फिल्म में अक्षय के साथ साउथ की सुपरस्टर रश्मिका माण्डणा भी नजर आएँगअभिनेता सूर्या की इस फिल्म को सुधा कंगारे(Sudha Kongara) ने डायरेक्ट किया था वहीं, उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी था इसके अलावा इस मूवी में सूर्या और अपर्णा बालामुरली के अलावा परेश रावल अहम भूमिका में थे और साथ ही मोहन बाबू, उर्वशी और करुणा सपोर्टिंग रोल में थे साउथ के सुपर स्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ को सबसे ज्यादा पांच नेशनल अवॉर्ड मिले थे इस नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ‘सोरारई पोटरु’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड, (सूर्या) बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड (अपर्णा बालामुरली) , बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) अवॉर्ड मिला थे