Review
अक्षय कुमार की मच अवेटेड मूवी राम सेतु आज आखिर रिलीज हो गई। अक्षय कुमार की इस साल की पांचवी फिल्म है इससे पहले रक्षाबंधन ,बच्चन पांडे, पृथ्वीराज चौहान, पिक्चर फ्लॉप हो चुकी है कठपुतली जो ओ ओ टी पर रिलीज हुआ थी उसे लोगो द्वारा मिला जिला रिस्पांस मिला और रामसेतु अक्षय कुमार की साल की आखिरी जिस पर अक्षय कुमार की सारी उम्मीद है रिलीज के पहले दिन से ही लोगो द्वारा फिल्म को बहुत अच्छा रिव्यू दिया जा रहा है और मूवी को बहुत पसंद किया जा रहा है और मूवी को हिट टॉक मिल ना चालू हो गया है कुछ दर्शकों द्वारा मूवी को सुपरहिट भी कहा गया,मूवी की स्टोरी बिल्कुल फ्रेश है और हर बार की तरह इस बार भी अक्षय कुमार का एक्टिंग जबरदस्त है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलिन फर्नांडीस,नुसरत भरूचा, सत्यदेव और प्रवेश राणा महत्वपूर्ण किरदार दिखाई देंगे ,इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है फिल्म को अमेजॉन प्राइम, लाइका प्रोडक्शन, कैप ऑफ गुड फिल्म, प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है
रामसेतु एक एडवेंचर मूवी है और या फिल्म की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जो इस बात को पता लगाता है कि रामसेतु हकीकत है या काल्पनिक मिथक है और इस आर्कियोलॉजिस्ट के सामने सबसे बड़ी समस्या या चुनौती यह है कि कुछ बुरी ताकतें और पावरफुल लोग भारत के इस विरासत को नष्ट करना चाहते हैं और इस विरासत को नष्ट करने से पहले ऑंकोलॉजिस्ट को यह साबित करना है कि रामसेतु का अस्तित्व है ना कि एक काल्पनिक मिथक ?