बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए यह साल बिलकुल भी अच्छा नही रहा । इस साल में अक्षय कुमार 5 मूवी रिलीज की इस में से एक मूवी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाए.अक्षय कुमार ने फ्लॉप मूवी के इस सिलसिला को तोड़ ने के लिए फिर से साउथ मूवी के रीमेक फॉर्मूला को अपनाया है अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी "सेल्फी" मलयालम मूवी "ड्राइविंग लाइसेंस" ( driving licence) की ऑफिशियल रीमेक है दरअसल खबर कुछ ऐसा है कि अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर किया । फोटो शेयर करने के बाद अक्षय कुमार फोटो ने नीचे कैप्शन में लिखा
मेरा आज का मंत्र है गर्मी , नमी और फॉक्स फर... सब चलेगा। बस काम कर ,काम कर | सेल्फी के लिए मस्त नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं मैं आपसे बहुत जल्दी24 फरवरी को सिनेमाघरों में मिलता हूं.फोटो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार पेंट के साथ रंग बिरंगी जैकेट पहनकर कार की छत पर बैठे नजर आ रहे है फिल्म अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी डायना पेंटी नुसरत भरुचा दिखाई देंगे यह पहली बार होगा कि अक्षय कुमार और इमरान स्किन शेयर करेंगे