साल 2022 अक्षय कुमार और बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा ,उस साल में आई अक्षय कुमार की एक मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नही हुई , उसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी आइकॉनिक रोल "राजू" हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए,इसके बाद खबर आ रही है कि अक्षय कुमार और एक बिग बजट मूवी जिसका नाम "गोरखा" है उस मूवी में भी काम करने से मना कर दिया है गोरखा मूवी का बजट लगभग 100 करोड़ का था इस मूवी को संजय पुराण सिंह चौहान डायरेक्ट करने वाले थे
गोरखा फिल्म की स्टोरी मेजर जनरल इयान कार्डोजो पर आधारित है सूत्रों की माने तो कहानी की प्रमाणिकता पर सावला उठाने के बाद अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट में काम करने से मना कर दिया है दरसर बात कुछ ऐसा है कि मेजर कार्डोजो के साथ युद्ध में शामिल रहे कुछ यूनिट मेंबर्स उनकी घटना के स्मरण पर सवाल उठाया है इसलिए अक्षय कुमार ऐसी कहानी हिस्सा नहीं ही बनना चाहते हैं