हेरा फेरी एक ऐसी मूवी है जो कि लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी है लोग इस मूवी को अभी भी देखना पसंद करते हैं मूवी में राजू का कैरेक्टर हो चाहे श्याम चाहे बाबूराव तीनों यूनिक एक्ट्रेटर बन चुके है हेरा फेरी मूवी काफी दिनों से लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन चुका है कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मूवी में अक्षय कुमार काम नहीं कर रहा है उनके प्लेस में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है अक्षय कुमार द टाइम्स के इंटरव्यू में खुलकर कहा है कि मैं लोगों से माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी 3 का हिस्सा नही बन पाया हु, खबरों की माने तो स्क्रिप्ट पसंद नहीं आने के कारण अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं बन रहे है कारण कुछ भी हो हेरा फेरी 3 काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ और सुर्खियों मैं बना हुआ है
अब मूवी से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है सुनील शेट्टी ने एक मीडिया हाउस बात करते हुए कहा राजू, श्याम और बाबूराव के बिना हेरा फेरी की कल्पना नहीं की जा सकती है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक के डिमांड के बाद मेकर्स ने अक्षय कुमार को दोबारा अप्रोच करने की कोशिश की है बताया जा रहा है कि फिल्म निर्मात फिरोज नाडियावाला ने अक्षय कुमार से दोबारा बातचीत की है अब देखना होगा कि अक्षय कुमार स्क्रिप्ट में चेंज होने के बाद के मूवी मैं रीएंट्री करते हैं की नही