शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वहा नाम है जिनके फैंस ना की भारत में बल्कि पूरे देश विदेश में है उनके एक झलक के लिए लोग तरसते हैं उनसे मिलने की मुराद करते हैं 2 नवंबर वह तारीख है जो शाहरुख खान के फैंस के लिए त्यौहार से कम नहीं होता है 2 November को बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान का बर्थडे है बादशाह के बर्थडे पर मुंबई में एक इवेंट रखा गया है #SRKDAY डे रखा गया था। उस इवेंट के दौरान फैंस के डिमांड पर शाहरुख खान अपने आईकॉनिक सॉन्ग छैया छैया पर जबरदस्त डांस किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 57 जन्मदिन पर पर अपने फैंस की मुराद पूरी की .शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टरों में से है जो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते और अपने फैंस के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं उसी तरह शाहरुख खान ने अपने फैंस के डिमांड को पूरी करने के लिए आईकॉनिक सॉन्ग छैया छैया पर जबरदस्त डांस किया
टीजर को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
https://www.youtube.com/watch?v=4xl9KfUg8Lc
शाहरुख खान ने पहले मन्नत से बाहर आकर फैंस के साथ सेल्फी लिया, उसके बाद पठान का टीचर आउट करके सबको सरप्राइज किया साथ ही शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर पठान के टीचर आउट किया और फैंस को जबरदस्त रिटर्न गिफ्ट दिया ।