अक्षय बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कल बीती रात जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वाटर का स्पेशल स्क्रीनिंग में गए थे अवतार द वे ऑफ वाटर मूवी का इंतजार बेसब्री से लोगों को है इसका पहला पाठ अवतार 2009 में रिलीज हुआ था और इस मूवी को जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया था इस का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वाटर 16 दिसम्बर को रिलीज होगी .जेम्स कैमरून ने इस से पहले टर्मिनेटर, टर्मिनेटर 2, टाइटैनिक जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बना चुके हैं
जेम्स कैमरून की अपकमिंग मूवी "अवतार 2 द वे ऑफ वाटर" का स्पेशल स्क्रनिंग किया गया .जिसमें अक्षय कुमार और बॉलीवुड के कार्तिक आर्यन, बॉबी देओल ,वरुण धवन ,भी शामिल थे मूवी देखने के बाद अक्षय कुमार ने अपना रिव्यु देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा " कल रात को अवतार - द वे ऑफ वाटर मूवी देख । ओह बॉय !! इस के लिए बेहद शानदार शब्द है ।अभी भी मंत्रमुग्ध हु। हम आप के अपने जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहते हैं जेम्स कैमरून, आप खूब जिये।