कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपने टैलेंट के दम पर बनाई है कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं रिसेंटली में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो शेयर किया जो की काफी तेजी से वायरल हो रही है बताते चलें कि कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी उन्हें दो बच्चे हैं 10 दिसंबर 2019 को बेटियां अनायरा पैदा हुई और 1 फरवरी 2021 को बेटे त्रिहान का जन्म हुआ
खबर कुछ ऐसा है कि अनायरा 3 साल की हो चुकी है इस मौके पर कपिल शर्मा ने जबरदस्त पार्टी रखी, पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह भी नजर आई, इस पार्टी को कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी पोस्ट कर रही थी मां गिन्नी चतरथ बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थी गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की मां बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आए, दोनो पिंक गाउन मै नजर आए, पार्टी मैं भारती सिंह भी थी
भारती सिंह ने अपने ब्लॉग गिन्नी चतरथ की तारीफ की है भारती के मुताबिक जिस तरह घर को बच्चों कोऔर कपिल शर्मा का ख्याल रखती है वह काबिले तारीफ है पार्टी के लिए हर बार गिन्नी अलग टीम रखती है