बेटी अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ - Daily Timess

बेटी अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपने टैलेंट के दम पर बनाई है कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं रिसेंटली में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो शेयर किया जो की काफी तेजी से वायरल हो रही है बताते चलें कि कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी उन्हें दो बच्चे हैं 10 दिसंबर 2019 को बेटियां  अनायरा पैदा हुई और 1 फरवरी 2021 को बेटे त्रिहान का जन्म हुआ


खबर कुछ ऐसा है कि अनायरा 3 साल की हो चुकी है इस मौके पर कपिल शर्मा ने जबरदस्त पार्टी रखी, पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह भी नजर आई, इस पार्टी को कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी पोस्ट कर रही थी मां गिन्नी चतरथ बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थी गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की मां बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आए, दोनो पिंक गाउन मै नजर आए, पार्टी मैं भारती सिंह भी थी  


भारती सिंह ने अपने ब्लॉग गिन्नी चतरथ की तारीफ की है भारती के मुताबिक जिस तरह घर को बच्चों  कोऔर कपिल शर्मा का ख्याल रखती है वह काबिले तारीफ है पार्टी के लिए हर बार गिन्नी अलग टीम रखती है

Share this post on :  


अक्षय कुमार की सेल्फी मूवी का रिलीज डेट हुआ आउट

अवतार दा वे ऑफ वाटर का फर्स्ट यू किया अक्षय कुमार ने


Related Posts