नई दिल्ली । अमेरिकी एजेंसी एसडीपी ग्लोबल रेटिंग ने 29 सितंबर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अनेक देशों के अर्थव्यवस्था में वृद्धि और यूरोप में उर्जा को लेकर अव्यवस्था से हर देश लगातार जूझ रहा है हर देश में आर्थिक वृद्धि का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है लेकिन भारत एक ऐसा देश जो अपने आर्थिक वृद्धि दर में आने वाले वित्त वर्ष में 7.3 परसेंट रहने की आशंका जताई है और इसी कारण वह अर्थव्यवस्था में चमकता सितारा होगा
एसडीपी ने एक रिपोर्ट जारी की है केंद्रीय बैंकों ने अनेक देशों के ब्याज दर बढ़ने के बीच संगी वित्तीय स्थिति की अगली कुछ तिमाहियों में वृद्धि में नरमी का संकेत दे रही है रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था मजारों में वृद्धि में दूसरी तिमाही नरम हुई है इसका कारण व्यापार में लोगों की आय में कमी जैसे वैश्विक स्तर का जटिल होना है।
एसएडपी ने कहां है कि 16 देशों की अर्थव्यवस्था में शामिल किया गया है जिसमें चीन को नहीं शामिल किया गया है अन्य देशों की इस साल अर्थव्यवस्था में 5.2% वृद्धि की आशंका जताई जा रही है वहीं भारत चालू वित्त वर्ष में 2022 2023 में 7.3 वृद्धि दर के साथ चमकता सितारा होगा
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि केंद्रीय बैंक की मुद्रा स्थिति को सुधारने के लिए ब्याज दर को बढ़ा रहे हैं उनका मानना है इससे वे बड़ी नरमी से बच सकते हैं और ब्याज दर में वृद्धि यूरोप में ऊर्जा असुरक्षा और कोविड-19 का असर रहने से सभी जगह की अर्थव्यवस्था वृद्धि पर असर पड़ रहा है।