टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 ने लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं की है साल बिग बॉस 16 में आए अब्दु रोज़िक ने अपने क्यूटनेस और अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया है उनकी हर छोटी हरकते लोगो को बहुत पसंद आ रहा है
परंतु ऐसा लग रहा है की अब्दुल रोज़े बिग बॉस के शो में रहकर खुद परेशान हो गए हैं वो बाथरूम में जाकर फुट-फूटकर रोने लगे और इस बात को खुद अब्द रोजिक ने बताया था
अब्दु रोजिक के बिग बॉस फैन पेज पर यह बात बताया गया था की वाह बाथरूम में रो रहे थे उनको शो में यह समझ नहीं आ रहा है की कौन उनका सच्चा दोस्त है और कौन नहीं है इस बात
से उनके फैन्स भी भावुक हो गए और कमेंट करने लगे
एक फैन ने कमेंट किया है की आपका सच्चा दोस्त शिव ठाकरे हैं तो किसी ने कमेंट किया की अब्दु रोजिक आप बस खुश रहिए बाकी लोगों का मत सोचो तो किसी ने कहा है की साजिद खान अब्दु पर इतना हावी है की वह शिव ठाकरे की दोस्ती को देख ही नहीं पा रहा