टीवी का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस टीवी पर छाया हुआ है बिग बॉस शो के सबसे क्यूट प्रतियोगी अब्दु रोजिक लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं वह अपने क्यूटनेस से सबको अपना दीवाना बना रहे हैं उन्हें सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्की बॉलीवुड के स्टार्स पसंद करते है
हाल ही मैं बिग बॉस शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें जाह्नवी कपूर नजर आ रही है जाह्नवी कपूर भी अब्दु की क्यूटनेस को देखकर उनकी फैन हो गई है उन्होन अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया
दरसल उस प्रोमो में यह दिखाया गया है की जाह्नवी कपूर अब्द्दु से पुछती हैं की अब्दु में कैसी लग रही हु तो अब्दु जवाब देते हैं कि आप बेहद खूबसूरत लग रही है अब्द्दु के बात को सुनकर जाह्नवी कपूर बोलती है की मुझे और कॉम्प्लिमेंट्स चाहिए आप सबको खुबसूरत बोलते हो उसके बाद जाह्नवी अब्दु से कहती है की मुझे आपका फोन नंबर याद है फिर वह अब्दुल के कान में अपना नंबर बताती है और बोलती है कि आपको मेरा नंबर याद रहेगा.जाह्नवी और अबदु के क्यूट से मूवमेंट को फेन्स बहुत पसंद कर रहे है
जाह्नवी कपूर बिग बॉस के शो में अपनी फिल्म मिली का प्रमोशन करने पहुंची थी उनके साथ-साथ शनि कौशिक भी दिखाई दिए