बिग बॉस में निमृत कौर  और टीना दत्ता की हुई लड़ाई - Daily Timess

बिग बॉस में निमृत कौर  और टीना दत्ता की हुई लड़ाई

टी वी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 16 को सलमान होस्ट करते है पर इस बार उनका तबियत ख़राब होने के कारण इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे है इस बार बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट ने करण जौहर के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया 

इसी बीच बिग बॉस के नॉमिनेशन की प्रक्रिया में मिस इंडिया की रनप मान्य सिंह बिग बॉस से बाहर हो गयी वही इस हप्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है वही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि गौतम भिज और शालिनी भनोट में से किसी एक को नॉमिनेट करने की जिम्मेदारी निमृत कौर अहिवालिया और टीना दत्ता  को दिया गया है पर दोनों के बीच में इस बात को ले कर आपसी सहमति नहीं बन पा रहा है इस बात पर दोनों के बीच में लड़ाई हो रही है

बिग बॉस शो के प्रोमो में यह दिखाया जा रहा है की अंकिता गुप्ता और निमृत कौर को अबदु रोज़िक और साजिद खान को इम्प्रेस करना था जिस से उनमें से किसी एक को वो दोनों  नॉमिनेशन करे और किसी एक को बचा ले पर ऐसा लग रहा है  कि इस बार अंकिता गुप्ता नोमिनेट होंगी क्यों की अबदु रोज़िक निमृत कौर को  बचाएंगे 

Share this post on :  


अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु हुई रिलीज,जानिए लोगों का रिस्पांस

बिग बॉस 16 में फिर से हो सकती है सलमान खान की वापसी


Related Posts