बिग बॉस सीजन 12 के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक एस श्रीशांत | इन दिनों अपने जीवन में हुए Incident का एक के बाद एक खुली किताब के पन्नों की तरह खुलासे पर खुलासे किए जा रहे हैं | जहां उन्होंने सबसे पहले हरभजन सिंह के साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी |
वहीं बीते एपिसोड में श्रीशांत घर के कंटेस्टेंट के सामने उन पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोप पर अपना तर्क देते हुए नजर आए | Sreesanth ने कहा था कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे और बेबुनियाद हैं |
मुझ पर ऐसे संगीन आरोप लगे थे कि मैंने 10 Lacs में मैच फिक्सिंग की है | मैंने कुछ ऐसा काम नहीं किया था | श्रीसंत ने आगे कहा था कि मैं इस घटना के बाद मैं पूरी तरह से अंदर से टूट गया था | डिप्रेशन में चला गया था | मैंने कई बार सुसाइड करने की कोशिश भी की थी |
इस बयान के बाद राजस्थान Royal के पूर्व इन्वेस्टर और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजाकिया अंदाज में उनका हंसी भी उड़ाया | राज कुंद्रा के इस मजाक को श्रीशांत के Fans हजम नहीं कर पाए |कृष्ण के फैंस ने राज कुंद्रा को आड़े हाथों लेते हुए उनसे कहने लगे कि सोशल मीडिया पर आप ज्यादा मजाक ना उड़ाओ | आप भी तो उस घटना में शामिल थे | आप कौन सा दूध के धुले हो | इसके बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई Sreesanth Ke Fans और राज कुंद्रा के बीच |