बिगबॉस 16 दर्शकों को काफी पसंद किया जा रहा है इस शो में बहुत से ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है अब जैसे शो आगे बढ़ रहा है पुराने दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बनते नजर आ रहे हैं हाल ही में एक एपिसोड में बिग बॉस 16 में एक टास्क को करते समय ज्यादा बवाल हुआ था यह टास्क कि निमृत को घरवालों को उनके योगदान पर उन्हें रैंकिंग देना था इसी बिच में टीना दत्ता और निमृत कौर के बीच भाव हुआ यह प्रोमो में दिखाया गया है
बिगबॉस 16 शो के अपकमिंग शो में जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है इसी बीच में शिव ठाकरे घरवालो की क्लास लगते हुए दिखाएंगे इस बीच शो में मुझे बारात धोने को लेकर घरवालों के बीच झगड़े होते हुए दिखाया जाएगा .बता दे की हाल ही में बिग बॉस शो मी गोल्डन बॉय की धमाकेदार एंट्री हुई है