टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 16 की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है तो लोगों के द्वार बहुत पसंद किया जा रहा है कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में यह दिखाया गया है कि शालिन भनोट टीना दत्ता को अपने दिल की बात कहते हुए दिखाएंगे इसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिला है
बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में शालिन भनोट एक्ट्रेस टीना दत्ता को अपने दिल की बात कहते हुए दिखाएंगे दरसल वीकेंड के वार के बाद टीना दत्ता और शालीन रिश्तों को लेकर थोड़ा गंभीर हो गए हैं सलमान खान के सवालों से वीकेंड के वार तिलमिला गई थी टीना दत्ता जिसके बाद से टीना दत्ता और शालिन भनोट अपने उल्झे रिश्ते को सुधरने सुलझाने। की कोशिश करते नजर आएंगे
शालिन भनोट टीना दत्ता से बात करते उन्हें समझाते नजर आएंगे कि उनका रिश्ता दोस्ती से बहुत आगे बढ़ चुका है वह एक दुसरे को पसंद करने लगे हैं अब यह देखना है कि टीना दत्ता शालिन भनोट की इस बात को गंभीर लेते हैं या नहीं उनके प्रस्ताव को हां बोलती है या नहीं