कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का  हुआ देहांत ये खबर  सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है - Daily Timess

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ देहांत ये खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है

एक बार फिर बॉलीवुड की गलियों में सन्नाटा छाया है क्योंकि बॉलीवुड ने अपने एक प्रतिभाशाली कॉमेडियन को खो दिया है लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे वह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं  इस खबर से इंडस्ट्री में शोक सा छाया हुआ है खबर की माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले  40 दिनों से दिल्ली  एम्स  हॉस्पिटल में एडमिट थे हुआ यह था की 10 अगस्त को जिम करते हुए राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसेके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था डॉक्टर ने यह भी बताया  उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हो गया है वह पिछले 40 दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे पर आज वह , 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह कर चले गए


राजू श्रीवास्तव अपने कैरियर की शुरुआत में फिल्मों में  छोटे -छोटे रोल किया करते थे वह बचपन से ही कॉमेडियन बन्ना चाहते थे 58 वर्ष राजू श्रीवतस्तव ने अपने कैरियर की शुरुआत में अभिनेता सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया से केमीओ किया था  वह शाहरुख खन की बाजीगर  में भी नजर आए थे पर वह कॉमेडियन बन्ना चाहते थे इसलिय उन्होंने बॉलीवुड  को छोडकर टीवी पर आने का फैसला किया और राजू श्रीवास्तव डी ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में नजर आए और अपनी एक कॉमेडियन के रूप में पहचान  बनाया और लोगो के दिलो पर  राज करने लगे सभी लोगो को हँसाने वाले राजू अब हमारे बीच में नहीं रहे

Share this post on :  


विक्की कौशल ने की सैम बहादुर की सूटिंग स्टार्ट मेकर्स भी बहुत ही उत्साहित नजर आये

बिग बॉस 16 में दिखाई दे सकते है साजिद खान


Related Posts