आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के चुनींदा एक्टर में से एक हैं जिन्होंने अपने मेहनत से अलग मुकाम हासिल की है सुरवती दिनों में स्ट्रगल करने के बाद आज आयुष्मान खुराना बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग पहचान बना चुके हैं उनका स्क्रिप्ट सिलेक्शन सबसे अलग होता है आयुष्मान सोसाइटी से जुड़े हुए मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं इसी रीजन से उनकी इंडस्ट्री मै एक अलग पहचान है आयुष्मान खुराना भी अपनी अपकमिंग मूवी एन एक्शन हीरो के प्रमोशन में बिजी है यह एक्शन एडवेंचर मूवी है
"एन एक्शन हीरो" के बाद आयुष्मान खुराना अपनी नेक्स्ट अपकमिंग मूवी "ड्रीम गर्ल 2" मैं बिजी हो जायेगे."ड्रीम गर्ल 2" ,2019 मैं रिलीज हुई "ड्रीम गर्ल" की सेंड पार्ट है इस मूवी से संबंधित एक खबर सामने आई है खबर ऐसा है की यहां मूवी पहले 2 जून 2023 को रिलीज होना था लेकिन अब यह मूवी 7 जुलाई 2023 होगी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून के महीने मैं ,"सत्य प्रेम की कथा" रिलीज होगी ,फिमल्मेकर साजिद नाडियाडवाला ने "ड्रीम गर्ल 2" के प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर राज को रिलीज डेट को पोस्टपोन करने को कहा है ताकि दोनो मूवी के बीच क्लास ना हो सके ।और दोनो मूवी के बिजनेस इफेक्ट ना हो.