Ekta Kapoor का Daayan : जानिए कौन कौन से कलाकार डायन में नजर आएंगे  - Daily Timess

Ekta Kapoor का Daayan : जानिए कौन कौन से कलाकार डायन में नजर आएंगे

इन दिनों टीवी के गलियारों में सुपरनैचुरल टीवी Shows की चलन सा हो गया है जहां एक से बढ़कर एक सुपरनैचुरल टीवी शो फैंस के लिए मनोरंजन का तड़का लगा रहे हैं , जिसे दर्शक देखना बड़े चाव से ही पसंद भी कर रहे हैं और इसी लिस्ट में एक और नया सुपरनैचुरल टीवी शो शुमार हो गया है जिसका नाम है “डायन “ |​​​​​​​
                            टेलीविजन की Popular प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने नए Show “डायन” को लेकर आ रही हैं ,जिसे एंड टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा | कुछ दिन पहले “डायन” के फर्स्ट टीचर को जारी किया गया है , जो बेहद डरावना और खतरनाक है और आज की रिपोर्ट में हम आपको सुपरनैचुरल टीवी शो “डायन” की में स्टार कास्ट से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं |
                             इस टीवी शो में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर टीवी एक्ट्रेस अदा खान पहले नजर आने वाली थी , लेकिन अदा ने आखिरी वक्त पर इस शो को करने से मना कर दिया और अब अदा खान कलर्स टीवी के नए सुपरनैचुरल टीवी शो “विश् अमृत सितारा” में विषकन्या की भूमिका में नजर आएगी | अदा खान की जगह “उतरन” फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता इस  सुपरनैचुरल टीवी शो  “डायन”  में में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अब नजर आने वाली हैं | टीवी शो “उतरन” में टीना दत्ता इच्छा के किरदार से रातों-रात स्टार बन गई थी ,खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब तो टीना काफी ज्यादा हॉट एंड सेक्सी हो गई है | इस टीवी शो में मुख्य अभिनेता के तौर पर टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा नजर आएंगे | टीना और मोहित के अलावा इस टीवी शो में “तेरे लिए” फेम एक्ट्रेस अनुप्रिया कपूर, एक्टर प्रभास भट्टाचार्य , टीवी एक्ट्रेस प्रिया भतीजा, “नागिन 3” फेम एक्ट्रेस पवित्र पुनिया ,एक्टर  अकाश तलवार और एक्ट्रेस नीलू डोगरा , मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे | 

Share this post on :  


Adaa Khan का "Sitara" : जाने कौन कौन से कलाकार शो में शामिल है

साल 2018 के टॉप-10 Best Tv Male Actor , जानिए कौन-कौन है


Related Posts