नोरा फतेही बहुत कम लोग ही होगे जो इस नाम को नहीं जानते होगे ।बॉलीवुड मैं इनको किसी की पहचान की जरूरत नहीं है अपने डांसिंग और हॉट लुक्स से लडको की नींद चोरनी वाली एक्ट्रेस है लाखों-करोड़ों युवाओं के दिल में राज करती है नोरा फतेही एक झलक पाने के लिए लोग तरस जाते हैं नोरा फतेही अपनी डांस मूव्स से लडको का हार्ट बीट बढ़ा देती.नोरा फतेही कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से चल रही फीफा वर्ल्ड कप के एंथम मैं हिस्सा लेने का मौका मिला.और उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है
फीफा विश्वकप के ऑफिशियल सॉन्ग सुन ने के लिए नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=4HKNdrBYS5k
फिलहाल अभी नोरा फतेही कतर में है जहा उनको परफॉर्म करना है 29 नवंबर 2022 को होने वाली फीफा फैन फेस्टिवल (FIFA FAN FESTIVAL)में परफॉर्म करने जा रही है दरअसल नोरा वर्ल्ड कप के एंथम "लाइट ऑफ स्काई " (light of sky)को गा भी रही है और फीचर भी कर रही है अब परफॉर्म से पहले एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें नूरा अपने ही गाने पर स्टेडियम में डांस कर रही है यह वीडियो उनके परफॉर्म का नहीं है बल्कि कतर के फुटबॉल स्टेडियम का है यह मैच देखने पहुंची है नोरा स्टेडियम में खड़े होकर मैच शुरू होने का इंतजार कर रही है और जब एंथम बजने लगता है ऐसे में नोरा उस गाने को गा भी रही है उस पर डांस भी कर रही है यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है उनके फैंस काफी खुश है