फिल्म "आदिपुरुष" का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में ग्राफिक ,वीएफएक्स और है बजट जैसी चीजें दिमाग में घूमती है "आदिपुरु इस साल की मच अवेटेड मूवी में से एक है आदि पुरुष का ट्रेलर रिलीज जब से रिलीज किया गया है तब से ले कर अभी तक मूवी किसी ना किसी विवाद में फसी हुई है मूवी का ट्रेलर जबसे रिलीज किया गया है तब से मूवी को काफी ट्रोल किया गया जिसके कारण मूवी का रिलीज डेट आगे बड़ाना पड़ा,मूवी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया हैssआदि पुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा हुआ है और उसके नीचे "श्री राम काज करीबे को आतुर" लिखा हुआ है |
नीचे की ओर 150 दिन लिख हुआ है यानी की रिलीज डेट 16 जून 2023 लिखा हुआ है जब से पोस्टर रिलीज किया जाता है जिस में रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस के लिए खुशी का माहौल सा छा गया है मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |
आदिपुरुष पैन इंडिया मूवी होगी मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ ,अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा , यह मूवी प्रभास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि इनसे पहले आई "सहाओ","राधेश्याम" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई कहा जा रहा है कि फिल्म आईमैक्स 3D में रिलीज होगी फिल्म में कमाल के विएफएक्स देखने मिलेंगे हालांकि इससे पहले रिलीज किए गए टीचर में वीएफएक्स को लेकर काफी विवाद हुआ था देखना होगा कि इस बार फिल्म किस तरह के वीएफएक्स देखने मिलेंगे ,फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे इसके अलावा सैफ अली खान, देवदत्त मुख्य किरदार में नजर आएंगे मूवी का डायरेक्शन ओम रावत कर रहे हैं