फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक को लेकर किया जा रहा है ट्रोल - Daily Timess

फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक को लेकर किया जा रहा है ट्रोल

सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो गया है उनके फिल्म के टीजर को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रहा है
 अदिपुरुष ओम रावत के निर्देशन में बनी फिल्म है इस फिल्म में हमें  सैफ अली खान साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन दिखाई देंगेआदि पुरुष के टीज़र आउट होने के के बाद फेन्स को सैफ अली खान का किरदार पसंद नहीं आ रहा है इस फिल्म मै सैफ अली खान रावण की किरदार में नजर आ रहे हैं वह कटे हुए बालो में और दाड़ी में नजर आ रहे हैं उनके लुक  के करण वह बहुत ही ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं उनके लुक को देख कर यूजर्स ने मेकर्स पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाया है


टीजर को देख ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=jF5rJAXUY4A

किसी यूजर्स ने सैफ अली खान को ट्रोल करते हुए लिखा है की लाख बुराइयां थी रावण में लेकिन कभी ऐसा हेयर स्टाइल नहीं रखा, तो किसी ने कहा है की यह फिल्म रामायण की बेज्जती हैसैफ अली खान का लुक किसी मुगल शशाक के जैसा है ना की रावण जैसा उनके लुक को अल्लाह उद्दीन खिलजी के लुक से तुलना किया जा रहा है यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज़ होगी 

Share this post on :  


शिल्पा सेट्टी ने अपने घर में किया कन्या पूजा और माता का आशीर्वाद लिया, किया सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर

अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आ सकती है जाह्नवी कपूर 


Related Posts