फिल्म भेड़िया को मिला बहुत अच्छा रिस्पॉन्स - Daily Timess

फिल्म भेड़िया को मिला बहुत अच्छा रिस्पॉन्स

 वरुण धवन और कृति सेनॉन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो चुकी है  यह मूवी काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी  वरुण धवन के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के बड़े बड़े  दिग्गज भी मूवी का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थी रिलीज के पहले दिन से ही मूवी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है मूवी मैं  कॉमेडी के साथ सस्पेंस भी देख ने मिलेगा  है  मूवी की स्टोरी एकदम फ्रेश है जिसके कारण लोगो को काफी पसन्द आ  रही है वरुण धवन की एक्टिंग को लोगो  द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है अरुण धवन ने  बहुत अच्छे  तरीके से अपने किरदार को निभाया है


फिल्म की कहानी की बात करते हो वरुण धवन एक कांट्रेक्टर है जो पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं  वरुण धवन को सड़क बनाने का कांट्रैक्ट मिलता है  उस कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपने भाई के साथ निकल पड़ते हैं यहां पर दोनों की मुलाकात जोमिन  (पॉलिन कबाक) और पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है  यह कांट्रैक्ट के दौरान वरुण धवन को  भेड़िया काट लेता है इसके बाद फिल्म मैं ट्वीस्ट  जाता है कृति सेनॉन डॉक्टर का किरदार निभा रही है जो कि उनके इलाज मदद  मैं करती है  फिल्म उस के बाद ड्रामा, एंटरटेनमेंट,इमोशन के साथ आगे बढ़ता है और फिल्म की एंडिंग एक अच्छा मैसेज से होती है

Share this post on :  


एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आए रणवीर कपूर


Related Posts