स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो में से एक “नामकरण” फेम एक्टर जैन इमाम | अब छोटे पर्दे छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं |
इस बात की जानकारी हमने आपको बहुत पहले ही दे दी थी | जैन इमाम बहुत ही जल्द स्टार भारत के अपकमिंग न्यू टीवी शो “मेरे बीवी का ससुराल” मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे | इस टीवी शो को दीप्ति कलवानी प्रोड्यूस कर रही है | जो इस बार एक अनोखे कांसेप्ट को लेकर आई है | और इस टीवी शो की शूटिंग लगातार चल रही है मुंबई के फिल्म सिटी में |
और शो के सेट से जैन इमाम का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है | खूब सुर्खियां बटोर रहा है | इनके फर्स्ट लुक को लेकर हम कुछ डिटेल आपको देने जा रहे हैं |
दरअसल जैन इमाम का जो फर्स्ट लुक सामने आया है उसमें शादी के माहौल को दिखाया जा रहा है
जिसमें जैन 1 बच्चे और टीवी एक्ट्रेस तनवी डोगरा के साथ नजर आ रहे हैं | टीवी एक्ट्रेस तनवी डोगरा जैन इमाम के ऑपोजिट मेन लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी | इनके अलावा इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रीनू पारेख इस टीवी शो में नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी |
इन दिनों जैन इमाम खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में दिखाई दे रहे हैं | जो हर खतरों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं | और अब बहुत ही जल्द जैन इमाम इस टीवी शो में नजर आएंगे | और हम बहुत ही जल्द इस टीवी शो की डिटेल से जुड़ी एक और वीडियो प्रोवाइड करेंगे | जिसमें शो से जुड़ी पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी