टीवी की मशहूर अदाकारा और अदाओं की जादूगरनी हिना खान जो इन दिनों स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो “कसोटी जिंदगी के” मे “कोमोलिका” का किरदार निभा रही है | नाम ,शोहरत और उनकी शख्सियत ही टीवी की दुनिया में काफी ऊंचा है | और हिना खान की खूबसूरती का खुमार फैंस को पागल और दीवाना बनाता ही है| जितना हिना खान का टीवी की दुनिया में नाम है| उतना ही हिना अपनी दोस्ती के लिए भी जानी जाती है|
टेलीविजन इंडस्ट्री में | जो अपनी दोस्तों पर जान छिड़कती है | तो चलिए आज की खास रिपोर्ट में हम आपको हिना खान के 5 दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं | जो हिना के बेहद करीबी माने जाते हैं |तो चलिए बिना देरी करते हुए आज का यह आर्टिकल हम शुरू करते हैं |
पहले नंबर पर आती है टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे | भला कौन भूल सकता है हिना खान और शिल्पा शिंदे की कट्टर दुश्मनी को |पर ना जाने इनके बीच गुलाब के फूल कब, कैसे और कहां खिलने लग गए | इनकी दुश्मनी पूरी तरह से दोस्ती में तब्दील हो गई | अक्सर यह दोनों एक्ट्रेस इन दिनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते जिससे साफ- साफ पता चलता है कि यह दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का दामन चुन लिया है | और हम तो यही कहेंगे कि शिल्पा शिंदे और हिना खान की दोस्ती ऐसे ही सलामत रहे | किसी की भी नजर ना लगे |
दूसरे नंबर पर आते हैं बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट और चॉकलेटी ब्वॉय प्रियांक शर्मा | बिग बॉस के घर से शुरू हुई इनकी दोस्ती आज भी कायम है | इनकी दोस्ती मिसाले कायम करती है |
तीसरे नंबर पर आती है हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी | सपना चौधरी हिना खान की क्लोज फ्रेंड में से एक हैं |इनकी दोस्ती की शुरुआत बिग बॉस सीजन 11 के घर से ही हुई थी | अक्सर यह दोनों पार्टी फंक्शन में एक साथ नजर भी आते हैं |
चौथे नंबर पर आती है टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा | हिना खान की बेस्ट फ्रेंड है निया शर्मा | और इनकी दोस्ती खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 के दौरान हुई थी और उस वक्त इनकी दोस्ती काफी चर्चा का विषय बनी रही|
पांचवी व आखिरी नंबर पर आते हैं टीवी दुनिया के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता | विकास और हिना एक दूसरे को काफी पहले से अच्छी तरह से जानते हैं | यह बिग बॉस के घर में ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर के बाहर भी अपनी दोस्ती को खूब इंजॉय करते हैं | और अक्सर एक साथ नजर आते हैं |