हिना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी बुरी खबर, अब नहीं दिखाई देंगी “कसौटी 2” में - Daily Timess

हिना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी बुरी खबर, अब नहीं दिखाई देंगी “कसौटी 2” में

टीवी की नई कोमोलिका यानी हिना खान ,मार्च 2019 से टीवी शो “कसौटी जिंदगी के 2 ” में दिखाई नहीं देंगी | जी हां दोस्तों बिल्कुल ठीक सुना आपने, अब हिना खान “कसौटी जिंदगी के 2“ मैं नहीं दिखाई देंगी | स्वागत स्वागत स्वागत दोस्तों आप सभी फैंस का Crazytvlife पर | यह भी पढ़े  हिना खान के पांच दोस्त | जिन पर जान छिड़कती है” कोमोलिका “|

                         हिना खान बहुत ही जल्द “कसौटी जिंदगी के 2” में नजर नहीं आने वाली हैं और मार्च से इस टीवी शो से गायब हो जाएंगी | हमारे रिपोर्टर्स ने हिना खान से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि शायद मैं इस टीवी शो को कर भी सकती हूं या फिर नहीं भी कर सकती | अब कुछ ऐसा कहा है हिना खान |  लेकिन हम हिना खान के प्रशंसकों के लिए बता दें कि हिना खान फरवरी एंड तक इस शो का हिस्सा बनी रहेंगी, इसके बाद शायद वह इस शो को अलविदा कह दे या फिर दोस्तों यह भी हो सकता है| कि शो  के मेकर्स के द्वारा उनके कोमोलिका वाले किरदार को लिप के बाद दोहराया जाए ,

वह भी नहीं एक्ट्रेस के साथ | यह पहली दफा नहीं है इससे पहले भी अक्टूबर 2018 में इस तरह की खबरें उड़ी थी कि हिना खान इस टीवी शो का हिस्सा नहीं होंगी , लेकिन Crtazytvlife ने सबसे पहले आप सभी फैंस को बता दिया था , कि हिना खान इस शो का हिस्सा है जो कि कोमोलिका का किरदार निभाएंगी | यह भी पढ़े  Jennifer Winget Best Serial : जेनिफर विंगेट के टॉप 5 बेस्ट सीरियल

                        लेकिन दोस्तों इस बार का मामला जोरों पर है क्योंकि हमें एक खास Sources से से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च से इस टीवी शो का हिस्सा नहीं होगी हिना खान | वह इस टीवी शो को छोड़ देंगी अपने बिजी फिल्मों के शूटिंग के चलते | यह भी पढ़े  हिना खान के पांच दोस्त | जिन पर जान छिड़कती है” कोमोलिका “|

Share this post on :  


Naagin 3 : तैयार हो जाइए बेला और माहिर के बीच चुंबन दृश्य देखने के लिए

मिलिए दिव्यदृष्टि के पूरी स्टारकास्ट से


Related Posts