हनी सिंह में बयां किया दर्द ,मांगी मरने की दुआ - Daily Timess

हनी सिंह में बयां किया दर्द ,मांगी मरने की दुआ

हनी सिंह  बॉलीवुड  इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है  उनके गाने लोगो के सर चढ़कर बोलते थे उनके द्वारा गाया गाना सुपरहिट साबित होता था हनी सिंह का गाना किसी मूवी में रहने पर उसका एक अलग ही प्रभाव होता था मूवी चाहे फ्लॉप हो या हिट, हनी सिंह का गाना सुपरहिट होता था हनी सिंह के आने के बाद मूवी  में  रैप सॉन्ग का प्रचलन तेजी से हु​​​​​​​आ,हनी सिंह को देखते  देखते और बहुत सारे  न्यू  रैपर बादशाह, रफ्तार ,एमसी स्टैंड जैसे कलाकार  इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाई


टाइल्स मिरर  में इंटरव्यू देते हुए हनी सिंह ने कहा मेरा स्टारडम सर चढ़कर बोल रहा था मेरी हर गाना  सुपरहिट हो रहा था इन सब के बावजूद भी हनी सिंह के लाइफ में एक ऐसा दौर आया था जब वह दिन रात मरने की दुआ मांगते थे उन्हें  बाइपोलर डिसीज था जिस के कारण उनका करियर खत्म सा हो गया था इसी बिच उनकी वाइफ के साथ डिवोर्स भी हो गया , इसके कारण उनको और स्ट्रगल करना पड़ा,उन्होंने आगे इंटरव्यू में  कहा, मैं पागल हो गया था मैं काम और दारू  में इतना डूब गया था कि लगातार  स्मोक करता था ऐसी बीमारी किसी मेरे दुश्मन को भी ना हो, मैं जहां जाता था लोग मुझ पर हंसते थे और मुझे इस बीमारी को समझने में 3 साल लगा और डॉक्टर को खोज ने के लिए 4 साल लगा, अब मेरे पास एक नया डॉक्टर है जिसकी वजह से मैं भी ठीक-ठाक हूं

Share this post on :  


शाहरुख खान ने फिर एक बार किया ऐसा कमाल , जिसे फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं

50की उमर मे भी इतना बोल्डनेस, करवाया हॉट फोटोशूट,


Related Posts