बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर लेट इरफान खान अपनी एक्टिंग से लोगो को अपना दीवाना बनाए रखें थे उनका स्क्रैप सिलेक्शन और यूनिक एक्टिंग लोगों को उनका दीवाना बनाई.वह अपने छोटे से करियर में बहुत सारे हिट फिल्म दिए हैं जैसे कि ब्लैकमेल, लाइफ ऑफ पाया, हिंदी मीडियम, अंग्रेजी मीडियम,जैसे फिल्म में काम किया है इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान जल्दी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने की तयारी कर रहे हैं बाबिल खान की फिल्म का नाम "कला" जो की नेटफिलेक्स पर 2 दिसंबर को रिलीज होगी
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के द्वारन बाबिल खान ने कहा मुझे इरफान खान का बेटा होने का कोई फायदा नहीं मिला । इंटरव्यू में आगे कहा मुझे नहीं लगता कि मेरी मां कभी फोन उठकर किसी से फेवर मांग सकती है मुझे ऑडिशन देना ही पड़ेगा. नहीं तो ऐसी मार पड़ेगी घर पर. ये हमारे संस्कार है इसे तोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है.अभी भी मै बहुत से ऑडिशन दे रहा हूं. और कई बार रिजेक्ट हुआ हूं. आज भी अगर मैं कोई ऑडिशन देता हूं जिसमे मै पास होना चाहता हूं और नहीं हो पाता हूं. तो मेरी मां गुस्सा हो जाती है .लेकिन वह कभी फोन उठाकर यह नहीं बोलती "करा दो इसका" यह हमारे संसार के खिलाफ है मुझे लगता है कि लोग इस बात को समझते हैं।