जानिए साउथ के कोन से बिग बजट वाली मूवी में डेब्यू करने जा रहे हैं बॉबी देओल - Daily Timess

जानिए साउथ के कोन से बिग बजट वाली मूवी में डेब्यू करने जा रहे हैं बॉबी देओल

ओ ओ टी में अपना कमाल दिखाने के बाद बॉबी देओल,अब साउथ में अपना कमाल दिखाने जा रही है बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और सुपरहिट साबित हुई,आश्रम के बाद बॉबी देओल अब  साउथ के एक भी बजट मूवी में काम करने वाले हैं इसका अलाउंस खुद मूवी के डायरेक्टर कृष जगरलमुदी  ने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करके दिया


वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/p/Cmiflfro8IL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

​​​​​​​
खबरें की मानें तो बॉबी देओल साउथ की बिग बजट मूवी "हरी हरा वीर मल्लू" काम करने वाले हैं "हरी हरा वीरा मल्लू" साउथ की मच अवेटेड मूवी लिस्ट में से एक है इस मूवी में बॉबी देओल के साथ मेगा स्टार पवन कल्याण, निधि अग्रवाल  भी है"हरी हरा वीर मल्लू " एक पीरियोडिक एक्शन एडवेंचर एडवेंचर मूवी हैमूवी का बजट 200 cr है  जिस में पवन कल्याण लेजेंडरी आउटलॉ वीर मल्लू  का किरदार निभाएंगे और वही बॉबी देओल फिल्म में औरंगजेब की भूमिका निभाने वाले हैं यह  मूवी की शूटिंग हैदराबाद में होगी ,मूवी को पांच लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा तेलुगू, तमिल,  कन्नड़ मलयालम, हिंदी, मूवी को लेकर ऑडियंस के बीच में जबरदस्त  हाइप बना हुआ है  देखना होगा कि बॉबी देओल औरंगजेब के किरदार में लोगों को कितना लुभाते हैं

Share this post on :  


ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मनाया क्रिसमस

प्रभास ने किया साउथ के इस बड़े डॉक्टर के साथ काम करने का ऐलान कहा सभी रिकॉर्ड टूटेगा ।


Related Posts