Jr NTR और Janhvi Kapoor स्टारर फिल्म एनटीआर 30 का हुआ आगाज, SS Rajamouli ने दिया फर्स्ट क्लैप - Daily Timess

Jr NTR और Janhvi Kapoor स्टारर फिल्म एनटीआर 30 का हुआ आगाज, SS Rajamouli ने दिया फर्स्ट क्लैप

 एसएस राजमौली ने जूनियर एनटीआर और जान्हवी  कपूर की फिल्म एनटीआर 30 के मुहूर्त के लिए पहला क्लैप दिया. इस फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा होंग. इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर साउथ में एंट्री करने जा रही हैं. जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस को फिल्म के बारे में बताया था कि, वह इस फिल्म में एक नए रूप में नजर आएंगे. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया जो उन्हें हमेशा सहारा देते हैं और उन्हें मुकाम तक पहुंचाने में मदद करते हैं. जूनियर एनटीआर आरआरआर को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इस फिल्म के गाना नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था

एसएस राजमौली ने जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म एनटीआर 30 के मुहूर्त के लिए पहला क्लैप दिया. इस फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा होंग.



​​​​​​​

Share this post on :  


Salman Khan-Pooja Hegde स्टारर Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज

Palak Tiwari ने हॉट लहंगा पहन गिराई बिजली, अपकमिंग एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं मोह लेंगी आपका दिल


Related Posts