केजीएफ और केजीएफ 2 के सक्सेस के बाद यस फैन इंडिया स्टार बन चुके हैं उनकी फैन फॉलोइंग ना कि भारत में बल्कि विदेशों में भी सर चढ़कर बोलती है यश के फैंस बेसब्री से उनके अपकमिंग मूवी का इंतजार कर रहे हैं पर अभी तक इसका कोई अपडेट सामने नहीं आया हैं यश से जुड़ी एक खबर अभी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली मेथेलॉजिकल मूवी रामायण में रावण का किरदार निभा सकते हैं इससे पहले यह मूवी ऋतिक रोशन को मिली थी एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया
नितेश तिवारी ने इससे पहले "छिछोरे," "दंगल" जैसी सुपरहिट मूवीस का डायरेक्शन कर चुके है अब उनकी अपकमिंग मूवी रामायण में राम केदार के लिए रणबीर कपूर से बातचीत चल रही है रावण के किरदार के लिए केजीएफ स्टार यश को अप्रोच किया गया है खबरों की मानें तो मेकर्स ने मूवी की स्क्रिप्ट यस को दे दिया है यश ने स्क्रिप्ट रीडिंग शुरू कर दी है हालांकि इसका कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है अब देखना यह होगा कि यह मूवी बनती है कि नहीं ,फिलहाल तो नितेश तिवारी अपनी अपकमिंग मूवी" बवाल" को लेकर बिजी है जिसमें वरुण धवन के साथ जाने। जानवी कपूर नजर आएगी