कंगना ने भी थमा साउथ के डायरेक्टर का हाथ - Daily Timess

कंगना ने भी थमा साउथ के डायरेक्टर का हाथ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की लेडी डॉन कंगना अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है हाल ही में रिलीज हुई "धाकड़" फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।इसके बाद कंगना अपनी अपकमिंग मूवी "इमरजेंसी" के शूटिंग में व्यस्त है अभी वह असम में शूटिंग कर रही है इसी बीच  एक खबर सामने आया है कंगना ने भी बाकी बॉलीवुड के एक्टर्स  के समान  साउथ इंडस्ट्री की और रुख कर ली है

​​​​​​​
कंगना का नाम  साउथ की सुपरहिट मूवी के सीक्वल से जुड़ गया है  2005 मैं  रिलीज हुई  रजनीकांत की सुपरहिट मूवी चंद्रमुखी के सीक्वल  चंद्रमुखी 2 मै कंगना नजर आएगी । चंद्रमुखी 2 मै कंगना के को एक्ट्रेस को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है चंद्रमुखी 2 को लेकर कंगना ने लिखा एक बार फिर  लीजेंडरी वासु जी के साथ तमिल फिल्म में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है

Share this post on :  


फीफा फैन फेस्टिवल में परफॉर्म करेगी नोरा फतेही

ड्रीम गर्ल 2 का रिलीज डेट हुआ पोस्टपोन


Related Posts