बॉलीवुड इंडस्ट्री की लेडी डॉन कंगना अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है हाल ही में रिलीज हुई "धाकड़" फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।इसके बाद कंगना अपनी अपकमिंग मूवी "इमरजेंसी" के शूटिंग में व्यस्त है अभी वह असम में शूटिंग कर रही है इसी बीच एक खबर सामने आया है कंगना ने भी बाकी बॉलीवुड के एक्टर्स के समान साउथ इंडस्ट्री की और रुख कर ली है
कंगना का नाम साउथ की सुपरहिट मूवी के सीक्वल से जुड़ गया है 2005 मैं रिलीज हुई रजनीकांत की सुपरहिट मूवी चंद्रमुखी के सीक्वल चंद्रमुखी 2 मै कंगना नजर आएगी । चंद्रमुखी 2 मै कंगना के को एक्ट्रेस को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है चंद्रमुखी 2 को लेकर कंगना ने लिखा एक बार फिर लीजेंडरी वासु जी के साथ तमिल फिल्म में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है