साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा पर साउथ इंडस्ट्री के लिए किसी धमाका से कम नहीं था साउथ की सभी मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा कर सुपर डुपर हिट साबित हुई , इसी में से एक सरप्राइजिंग सुपरहिट मूवी कांतारा है बिना किसी प्रमोशन के सीधा थियेटर रिलीज होने के बावजूद मात्र 15 करोड की बनी कातारा हिंदी वर्जन में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की,कांतारा के रिलीज होने के बाद अब लोगों को कांतरा 2 का बेसब्री से इंतजार है लोगों के मन में यह भी है कि कांतरा 2 बनेगी की भी नहीं और बनेगी भी तो सीक्वल बनेगी कि प्रीक्वेल इसको भी लेकर लोगों के मन में काफी सारे सवाल है पर इसका जवाब मेकर्स ने दे दिया है
अब फिल्म के निर्माता होमबेल प्रोडक्शन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कांतारा 2 का परिक्वल बनेगा, कांतारा के लेखक ,निर्माता ,नएक्टर रिशाब शेट्टी अमेरिका से लौटने के बाद कहानी की प्रीक्वेल की राइटिंग शुरू कर चुके हैंआने वाले एक-दो महीनों में कांतारा 2 से जुड़ी सभी बातें साफ हो जाएंगे, कांतारा 2 को 2024 में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीद है कहा तो यह भी जा रहे हैं कि यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है मूवी को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, के साथ अन्य लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा