साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा इस साल आई कुछ चुनिंदा फिल्मों को छोड़कर सभी बॉलीवुड मूवी बॉक्स ऑफिस मैं लगातार फ्लॉप साबित हुई है और वहीं पर साउथ की मूवी लगातार हिट पर हिट साबित हो रही है अब दर्शक भी कुछ नया देखना चाहते हैं जिसके कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री की मूवी लगातार फ्लॉप हो रही है फिल्म मेकर करण जोहर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ले कर एक बड़ी बात कही है एक यू ट्यूब इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर द्वारा बॉलीवुड के फिल्म लगातार फ्लॉप होने का कारण करण जौहर से पूछा गया तो करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा .इस का गुनाहगार खुद को मान लिया है
जैसे की सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों का चलन काफी है जिधर देखो वहां फिल्म मेकर और डायरेक्टर फिल्मों का रिमेक कर रहे हैं कुछ रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही है तो कुछ दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है ऐसे में करन जौहर ने कहा हिंदी सिनेमा में एक बहुत बड़ी समस्या है कि हममें अपनी कहानी को लेकर दृढ़ विश्वास और आस्था भी नहीं है हमारे पास सलीम जावेद के रूप में असल आवाज थी जो सिनेमा में जीवंत किरदार को उतारते थे इंटरव्यू में करण जौहर ने आगे कहा 70 तक सलीम जावेद ने जो असल कहानियां और किरदारों को संभाल कर रखा था अब हमारे पास इस तरह के लेखक और डॉक्टर नहीं है
हमने 80 दशक मैं रीमेक बना शुरू कर दिया था इसके अलावा 90 के दशक में हमें लव स्टोरी "हम आपके हैं कौन" की सफलता को देखकर लव स्टोरी बनाना शुरू कर दिया और करण जोहर ने साल 2000 मैं आई "लगान" का भी जिक्र किया "लगान" के सफलता के बाद सभी ने उसी जॉनर की फिल्म बना शुरू कर दिया टीक ऐसा ही हुआ जब 2010 मैं फिल्म दबंग आई सभी उसी जॉनर की फिल्म बना चालू कर दिया करण जौहर के मुताबिक हमने अपनी जड़ों को खो दिया और खुद की ओरिजिनल कहानियों पर विश्वास करना बंद कर दिया. अगर हम स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड जाकर फिल्म का निर्माण करते हैं तो लोग खुद को उस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते हैं जिस के कारण लोग मूवी को पसंद नही करते , इन सब में दोषी में भी हूं .