कियारा आडवाणी ने चिल्ड्रन डे पर सोशल मीडिया  पर अपनी बचपन की वीडियो को शेयर किया - Daily Timess

कियारा आडवाणी ने चिल्ड्रन डे पर सोशल मीडिया  पर अपनी बचपन की वीडियो को शेयर किया

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से  एक है कियारा आडवाणी है जो देश में  सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है कियारा आडवाणी इन दिनों अपने और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई है कियारा आडवाणी  और सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनके फैंस एक साथ बहुत पसंद करते हैं

हाल ही में कियारा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो कि बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है  कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की वीडियो शेयर की है जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं

वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://instagram.com/stories/kiaraaliaadvani/2971195675680935163?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MDJmNzVkMjY=

दरअसल वीडियो कियारा आडवाणी के फैन क्लब ने शेयर किया है यह वीडियो उनके फैन क्लब के द्वारा बनाया गया है जिसे खुद कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कियारा आडवाणी के फैन क्लब के सदस्य ने यह वीडियो शेयर करते हुए कियारा को हैप्पी चिल्ड्रन डे  विश किया

​​​​​​​

इस  वीडियो को कियारा के बचपन की फोटो और वीडियो को मिलाकर बनाया गया  है  जिसमे कियारा आडवाणी कभी मिरर के सामने डांस करते हुए  कभी मस्कुराते हुए तो कभी केक खाते हुए  दिखाई दे रही है

कियारा आडवाणी के फिल्मों की बात करे तो शेरशाह भूल भुलैया2 में  नजर आ चुकी है उनकी यह फिल्म हिट सबित हुई है उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो सत्यप्रेम की कथा जिसमे वह  कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी 

Share this post on :  


ऊंचाई मूवी ने मचाया बवाल अनुपम खेर को भी नहीं मिला रही है टिकट

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्ट्रेस महेश बाबू के पिता का हुआ निधन


Related Posts